उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग(उत्तराखंड) ऋषिकेश और हरिद्वार से चलने वाली इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच.इन यात्रियों को होगा फयदा।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर रेलवे ने गाड़ियों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है जिससे अनेक यात्रियों को आरक्षण में बड़ा फायदा होगा।

14718-14017 (हरिद्वार – बीकानेर)बीकानेर से 3 जून से लेकर. 28 जून तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच -01, स्लीपर कोच-01 लगाया जाएगा। जबकि हरिद्वार से 4 जून से लेकर 29 जून तक यह अतिरिक्त को लगाए जाएंगे। इसके अलावा बाड़मेर ऋषिकेश 14888 में तृतीय श्रेणी का एक वातानुकूलित तथा स्लीपर का एक कोच बाड़मेर से 5 जून से लेकर 15 जून तथा 14887 ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस में 7 जून से लेकर 17 जून तक उपरोक्त कोच ट्रेन में लगे रहेंगे इसके अलावा 14816 ऋषिकेश श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच तथा स्लीपर के एक कोच को ऋषिकेश से 6 जून से लेकर 16 जून तक तथा 14815 श्रीगंगानगर ऋषिकेश में उपरोक्त कोच 7 जून से लेकर 17 जून तक लगाए जाएंगे जिससे आरएसी और वेटिंग में चल रहे यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। हरिद्वार न्यूज़

To Top