रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेल यात्रियों की सुविधा के लिए तथा होली के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने योग नगरी ऋषिकेश से एक स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद जंक्शन तक चलने का फैसला लिया है यह ट्रेन योग नगरी से ट्रेन संख्या 04380 सात मार्च को एक फेरे के लिए सुबह

8:10 पर योग नगरी से चलेगी जबकि 10:00 बजे हरिद्वार 10:52 पर रुड़की एवं दोपहर 1:42 पर मेरठ सिटी 2:54 पर गाजियाबाद जंक्शन से चलकर दोपहर 4:05 पर हजरत निजामुद्दीन शाम 7:05 पर मथुरा जंक्शन रात्रि 11:55 पर कोटा जंक्शन तथा रात्रि में 3:05 पर नागदा सुबह तड़के 4:00 बजे रतलाम से छूटकर यह ट्रेन 6:45 पर गोधरा होते हुए सुबह 10:50 पर अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी।
