Uttarakhand city news dehradun -: रेलवे से बड़ी खबर आ रही है उत्तराखंड के रेल यात्रीयों के लिए मतलब की खबर है।
15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस पर्व पर दिल्ली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था हेतु मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली कुछ गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया गया है —
- गाड़ी संख्या 12038 ( दिल्ली – कोटद्वार सिद्धवली जनशताब्दी एक्सप्रेस ) का JCO दिनांक 15.08.2025 को दिल्ली स्टेशन से 110 मिनट विलंब से संचालन किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या 14042 (देहरादून – दिल्ली मंसूरी एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 14.08.2025 को देहरादून स्टेशन से 70 मिनट विलंब से संचालन किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या 64567 ( बुलन्दशहर -तिलक ब्रिज मेमू ) JCO दिनांक 15.08.2025 को साहिबाबाद तक ही संचालित किया जाएगा। साहिबाबाद से तिलक ब्रिज तक गाड़ी निरस्त रहेगी।




