देश

Railway breaking update अहमदाबाद लाल कुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन यह है पूरा टाइम टेबल

लालकुआं
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से विभिन्न प्रांतों को 10 स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के चलते अहमदाबाद से लाल कुआं को आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव करते हुए अब ट्रेन शनिवार की रात्रि को 11:00 बजे लाल कुआं के लिए प्रस्थान करेगी।
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार ट्रेन सबसे अंत में शनिवार को 11:00 चल कर दूसरे दिन रविवार को दोपहर 4:00 बज कर 30 मिनट पर लालकुआं पहुंचेगी।
अहमदाबाद से छूटने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09065 शनिवार की रात्रि 11:00 बजे चल कर 1:20 पर पालमपुर 2:15 पर आबूरोड तथा 6:30 पर अजमेर पहुंचेगी, वहां से उपरोक्त ट्रेन 7:35 पर फुलेरा सुबह 10:50 पर रेवाड़ी तथा 12:15 पर दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर रुक कर 12:55 पर गाजियाबाद तथा 2:45 दिन में मुरादाबाद होते हुए 4:00 बज करके 30 मिनट पर लाल कुआं पहुंचेगी।
उपरोक्त ट्रेन 1123 किलोमीटर का सफर तय करके 16 घंटे 15 मिनट पर अहमदाबाद से लाल कुआं पहुंचेगी

Ad
To Top