रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मण्डल के पीलीभीत-शाही रेल खण्ड पर भारी वर्षा एवं बाढ़ के पानी से यातायात बाधित होने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया गया है।
निरस्तीकरण-
- 15074/15076 टनकपुर-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस 13 जुलाई, 2024 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
- 15075/15073 सिंगरौली/शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 14 जुलाई, 2024 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन- - देहरादून से 14 जुलाई, 2024 से चलने वाली 15019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर भोजीपुरा में यात्रा समाप्त करेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन- - टनकपुर से 13 जुलाई, 2024 से चलने वाली 15020 टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर भोजीपुरा से चलायी जायेगी।