उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)कार्तिक पुर्णिमा स्नान, लालकुआं से चलने वाली ट्रेनों को इन स्थान में मिला अतिरिक्त स्टॉपेज ।।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला में श्रद्धालु रेल यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक निम्नलिखित गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर 02 मिनट का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा।

  • 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन 10.41 बजे पहुँकर 10.43 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15059 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन 08.53 बजे पहुँकर 08.55 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन 13.47 बजे पहुँकर 13.49 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन 16.16 बजे पहुँकर 16.18 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 14011 राधिकापुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन 16.34 बजे पहुँकर 16.36 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन 21.14 बजे पहुँकर 21.16 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन 08.02 बजे पहुँकर 08.04 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन 09.20 बजे पहुँकर 09.22 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15060 आनन्द विहार टर्मिनल-लालकुआँ एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन 15.50 बजे पहुँकर 15.52 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15059 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक कांकाठेर स्टेशन 08.41 बजे पहुँकर 08.43 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक कांकाठेर स्टेशन 03.08 बजे पहुँकर 03.10 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक कांकाठेर स्टेशन 13.19 बजे पहुँकर 13.21 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक कांकाठेर स्टेशन 13.35 बजे पहुँकर 13.37 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक कांकाठेर स्टेशन 21.02 बजे पहुँकर 21.04 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15060 आनन्द विहार टर्मिनल-लालकुआँ एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक कांकाठेर स्टेशन 16.08 बजे पहुँकर 16.10 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक कांकाठेर स्टेशन 08.21 बजे पहुँकर 08.23 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक कांकाठेर स्टेशन 09.38 बजे पहुँकर 09.40 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक कांकाठेर स्टेशन 13.42 बजे पहुँकर 13.44 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस 03 से 06 नवम्बर, 2025 तक कांकाठेर स्टेशन 17.50 बजे पहुँकर 17.52 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 15011 लखनऊ जं.-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस 04 एवं 05 नवम्बर, 2025 को बालावाली स्टेशन 11.00 बजे पहुँकर 11.02 बजे प्रस्थान करेगी।
  • रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अनेक विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इन विशेष गाड़ियों में 20 नवम्बर, 2025 तक के लिये 03 नवम्बर, 2025 को सायं बर्थ की उपलब्धता निम्नवत है।
  • छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 14 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 608 बर्थ उपलब्ध है।
  • लालकुआँ से चलने वाली 05060 लालकुआँ-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी में 13 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06 बर्थ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 56 बर्थ तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 211 बर्थ उपलब्ध है।
  • छपरा से चलने वाली 04607 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 17 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 476 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से चलने वाली 05634 गोरखपुर-नारंगी पूजा विशेष गाड़ी में 14 नवम्बर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 374 बर्थ उपलब्ध है।
Ad Ad Ad Ad Ad
To Top