उत्तरकाशी

(रेलवे ब्रेकिंग)चेन्नई तक चलेगी ट्रेन. उत्तराखंड के यात्री यहां पकड़ सकते हैं ट्रेन को।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है उत्तर रेलवे ने एक फेरे के लिए बरेली से तंबरम चेन्नई तक एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है उपरोक्त ट्रेन गाड़ी संख्या 04324 बरेली से 8 जून को एक फेरे के लिए संचालित होगी वह बरेली जंक्शन से रात्रि

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) पर्यटन सीजन एसएसपी ने खुद संभाली कमान. उतरे ग्राउंड जीरो पर ।।

11:00 बजे प्रस्थान कर 12: 28 मिनट पर कासगंज 1:13 पर हाथरस रात्रि 3:00 बजे मथुरा होते हुए 3:58 पर आगरा कैंट से होते हुए सुबह तड़के 5.58 मिनट पर ग्वालियर 7:45 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई 9:58 पर बीना 11:50 पर भोपाल दोपहर 1:48 पर इटारसी शाम 6:50 पर नागपुर 2:45 पर रात्रि वारंगल 6:33 पर सुबह विजयवाड़ा सुबह 10:18 पर नेललोर 11:00 गुडुर 2:10 पर दोपहर चेन्नई इगमोर तथा दिन में 3:00 बजे तंबाराम पर पहुंचेगी।।

To Top