रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेल इंटरलॉक इंग सुविधा के चलते कहीं एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में असर पड़ेगा /
गोरखपुर–गोंडा एवं गोरखपुर–आनन्दनगर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से उत्तराखण्ड की कई ट्रेनें प्रभावित
मुरादाबाद। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर–गोंडा रेलखंड पर 300 रेल लाइन कार्य तथा गोरखपुर–आनन्दनगर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 22 सितम्बर से 26 सितम्बर 2025 तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द (Cancellations
15005 गोरखपुर–देहरादून एक्सप्रेस : 24 एवं 26 सितम्बर 2025 को रद्द
15006 देहरादून–गोरखपुर एक्सप्रेस : 25 एवं 30 सितम्बर 2025 को रद्द
13019 हावड़ा–काठगोदाम एक्सप्रेस : 22 से 26 सितम्बर तक रद्द
13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस : 22 से 26 सितम्बर तक रद्द
शॉर्ट टर्मिनेशन
15006 देहरादून–गोरखपुर एक्सप्रेस : 23 सितम्बर 2025 को गोरखपुर की बजाय गोंडा तक ही चलाई जाएगी।
पुनर्निर्धारण/विलंबित प्रस्थान
13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस : 21 सितम्बर 2025 को 90 मिनट देरी से काठगोदाम से चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा तिथियों के अनुसार रेलगाड़ियों की स्थिति की जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुँचे।

