उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) यहां ट्रैक इंटरलॉकिंग और बाघ एक्सप्रेस सहित उत्तराखंड की यह ट्रेनें हुई प्रभावित ।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेल इंटरलॉक इंग सुविधा के चलते कहीं एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में असर पड़ेगा /

गोरखपुर–गोंडा एवं गोरखपुर–आनन्दनगर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से उत्तराखण्ड की कई ट्रेनें प्रभावित

मुरादाबाद। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर–गोंडा रेलखंड पर 300 रेल लाइन कार्य तथा गोरखपुर–आनन्दनगर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 22 सितम्बर से 26 सितम्बर 2025 तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)कोर्ट रूम में गोली मारने की धमकी देने की वीडियो हुई वायरल. पुलिस ने बदमाशी का उतार दिया भूत ।।

रद्द (Cancellations

15005 गोरखपुर–देहरादून एक्सप्रेस : 24 एवं 26 सितम्बर 2025 को रद्द

15006 देहरादून–गोरखपुर एक्सप्रेस : 25 एवं 30 सितम्बर 2025 को रद्द

13019 हावड़ा–काठगोदाम एक्सप्रेस : 22 से 26 सितम्बर तक रद्द

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सफेद स्कूटी चलाने का शौक, और चोरी भी स्कूटी की,पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।

13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस : 22 से 26 सितम्बर तक रद्द

शॉर्ट टर्मिनेशन

15006 देहरादून–गोरखपुर एक्सप्रेस : 23 सितम्बर 2025 को गोरखपुर की बजाय गोंडा तक ही चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (मथुरा) वृन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर में 'वीआईपी' दर्शन बंद. यह सुविधा लागू ।।

पुनर्निर्धारण/विलंबित प्रस्थान

13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस : 21 सितम्बर 2025 को 90 मिनट देरी से काठगोदाम से चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा तिथियों के अनुसार रेलगाड़ियों की स्थिति की जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुँचे।

Ad
To Top