उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)टनकपुर कोटद्वार से चलने वाली यह ट्रेन रहेगी निरस्त, रानीखेत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें चलेगी परिवर्तित मार्ग से, देखें हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की भी अपडेट ।।

Uttarakhand city news Dehradun रेलवे से बड़ी खबर आ रही है दिल्ली में रेल ओवर ब्रिज संख्या 250 पर विकास एवं मरम्मत कार्य हेतु 20. जनवरी से एवं 21. जनवरी तक ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक के चलते मुरादाबाद मंडल से संचालित होने वाली कई गाड़ियां प्रभावित होगी रेलवे से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे ने गाड़ी संख्या 12036 पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली –टनकपुर 21 जनवरी को निरस्त रहेगी I
जिसके चलते गाड़ी संख्या 12035 टनकपुर -दिल्ली दिनांक 20. जनवरी को निरस्त रहेगी I
इसके अलावा गाड़ी संख्या 12038 सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ( दिल्ली-कोटद्वार ) दिनांक 21. जनवरी को को निरस्त रहेगी I
साथ ही गाड़ी संख्या 12037 कोटद्वार -दिल्ली भी दिनांक 21 जनवरी को निरस्त रहेगी I
इसके अलावा रेलवे केयर एक्सप्रेस गाड़ियों को
परिवर्तित मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी जिसमें

  1. गाड़ी संख्या 54308 ( दिल्ली –मुरादाबाद ) JCO दिनांक 21.01.2025 को परिवर्तित मार्ग दिल्ली –नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
  2. गाड़ी संख्या 19609 ( उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश ) JCO दिनांक 20.01.2025 को परिवर्तित मार्ग दिल्ली कैंट –नई दिल्ली –तिलक ब्रिज-साहिबाबाद-मेरठ सिटी-टपरी मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
  3. गाड़ी संख्या 19031 (अहमदाबाद – योगनगरी ऋषिकेश ) JCO दिनांक 20.01.2025 को परिवर्तित मार्ग दिल्ली कैंट –नई दिल्ली –तिलक ब्रिज-साहिबाबाद मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
  4. गाड़ी संख्या 15910 ( लालगढ़-डिब्रूगढ़ ) दिनांक 20.01.2025 को परिवर्तित मार्ग शकूरबस्ती–नई दिल्ली – तिलक ब्रिज-साहिबाबाद मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
  5. गाड़ी संख्या 15014 ( काठगोदाम –जैसलमेर ) दिनांक 20.01.2025 को परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद- तिलक ब्रिज- नई दिल्ली –दिल्ली कैंट मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
  6. गाड़ी संख्या 14205 ( अयोध्या कैंट –दिल्ली ) JCO दिनांक 20.01.2025 को परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद- तिलक ब्रिज- नई दिल्ली-दिल्ली मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
  7. गाड़ी संख्या 14207 ( माँ बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ –दिल्ली ) JCO दिनांक 20.01.2025 को परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद- तिलक ब्रिज- नई दिल्ली-दिल्ली मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
  8. गाड़ी संख्या 14042 (देहरादून –दिल्ली ) JCO दिनांक 20.01.2025 को परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद- तिलक ब्रिज- नई दिल्ली-दिल्ली मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
  9. गाड़ी संख्या 15624 ( कामख्या –जोधपुर ) JCO दिनांक 19.01.2025 को परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद- तिलक ब्रिज- नई दिल्ली-दिल्ली कैंट मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) और फिर मानव वन्य जीव संघर्ष, गुलदार ने किया महिला पर अटैक ।।

रेगुलेटेड गाड़ी (Regulated Train )–

  1. गाड़ी संख्या 12371 ( हरिद्वार-बीकानेर ) JCO दिनांक 20.01.2025 को मुरादाबाद मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जायेगा I
Ad
To Top
-->