उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग-: पूर्वोत्तर रेलवे का यह रेलवे स्टेशन आया अमृत भारत स्टेशन योजना के दायरे में. देखें यह होंगे कार्य ।।

’अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल का पीलीभीत रेलवे स्टेशन लगभग रु. 13.67 करोड़ की अनुमानित लागत से होगा आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त।

ज्ञातव्य हो कि तराई क्षेत्र का पीलीभीत महत्वपूर्ण जिला है। पूर्व में पीलीभीत जिला बरेली का परगना था। पीलीभीत के नाम की उत्पत्ति ‘‘पीली ़$ भीत‘‘ से हुई है, जिसका स्थानीय भाषा में पीली का अर्थ पीला व ‘‘भीत‘‘ का अर्थ ‘‘मिट्टी की दीवार‘‘ है। पीली मिट्टी की दीवार से चारों ओर से घिरा होने के कारण इसका नाम पीलीभीत पड़ा। पर्यटन की दृष्टि से पीलीभीत रेलवे स्टेशन विशेष महत्व रखता है जहाँ पर टाईगर रिजर्व, चूका बीच, ओढ़ाझार मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, राजा वेणु का टीला, छटवी पादशाही गुरूद्वारा एवं हजरत शाह मोहम्मद शेर मियाँ की दरगाह इत्यादि जैसे पर्यटन स्थल मौजूद है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) यात्रीगण कृपया ध्यान दें. देहरादून बनारस एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से ।।

पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के अन्तर्गत स्टेशन कार्यालयों को प्लेटफाॅर्म के लेवल तक ऊपर उठाया जायेगा। टिकट बुकिंग कार्यालय का विस्तार कर फाॅल सीलिंग का प्रावधान किया जायेगा। पीलीभीत बांसुरी नगरी के नाम से प्रसिद्ध होने के फलस्वरूप स्टेशन भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर बाँसुरी के भित्ति चित्र (मुरल्स) प्रदर्शित किए जायेंगे। स्टेशन परिसर में स्थित पार्किंग को विकसित कर पोटा हट के साथ बनाया जायेगा। पार्किंग एरिया में तिपहिया वाहनों के लिए प्रथक लेन का प्रावधान किया जायेगा। प्रवेश हाल में सीलिंग की पी.ओ.पी. की जायेगी। सम्पूर्ण स्टेशन भवन की छत का वाटर प्रूफिंग ट्रीटमेंट किया जाएगा। 4-बे प्लेटफाॅर्म छाजन में फाॅल सीलिंग का प्रावधान किया जाएगा। वारांडा बनाकर प्लेटफाॅर्म को चैड़ा किया जायेगा। रिफ्रेशमेंट रूम का विस्तार प्रतीक्षा कक्ष तक किया जायेगा। वेण्डरों को स्टेशन भवन में स्थान दिया जायेगा। प्लेटफार्म संख्या 1 पर स्थित रेलवे मेल सर्विस (आर.एम.एस.) कार्यालय जो काफी समय से खाली है, को तोड़कर राजकीय रेलवे पुलिस (जी.आर.पी.) थाना के लिए नया भवन बनाया जायगा। पुराने जी.आर.पी. थाना भवन को तोड़कर प्लेटफार्म चैड़ीकरण कर 3-बे पी.पी. शेल्टर के विस्तार के साथ-साथ यहाँ पर माॅडल शौचालय का निर्माण किया जायेगा। इसी प्लेटफार्म पर स्थित पैदल उपरिगामी पुल पर दो नग स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण कराया जायेगा। स्टेशन परिसर में जलापूर्ति के लिए 9 मीटर ऊँची 30,000 लीटर की क्षमता वाली एक पानी की टंकी का निर्माण कराया जायेगा तथा दो वाटर हाईड्रेंट बनाये जायेंगे। बेहतर रेल यात्री परिवहन योजना के सफल परिणाम के लिए ट्रैफिक सर्वे कराये जाऐंगे। पीलीभीत रेलवे स्टेशन भवन के फसाड पर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ कर एल.ई.डी. साइनेज व स्टेशन नाम बोर्ड लगाकर सुसज्जित किया जायेगा। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे। स्टेशन परिसर में फ्लड लाईट सहित एल.ई.डी. एल्यूमिनेयर फिटिंग, सजावटी पोल, मिनी मास्क एल.ई.डी. फिटिंग, स्ट्रीट लाईट पोल एवं आवश्यकता अनुसार रूफटाॅप सौर ऊर्जा पैनल लगाये जायेंगे। उद्घोषणा प्रणाली सहित मोबाईल चार्जिंग के लिए पर्याप्त चार्जिंग प्वाइंट्स की व्यवस्था की जायेगी। उक्त कार्यों के पूर्ण हो जाने पर जहाँ एक ओर रेल यात्रियों एवं उपयोगकत्र्ताओं को आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा वहीं दूसरी ओर उन्हें सुखद, आरामदायक एवं स्मरणीय रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।

Ad
To Top