उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) लालकआं रामपुर रेल खंड पर यह रेलवे फाटक रहेगा एक माह बंद, लोग इस मार्ग से कर सकते हैं आवागमन।।

Uttarakhand city news इज्जतनगर मंडल के लालकुऑ- रामपुर रेल खण्ड पर स्थित चमरौआ- बिलासपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित रेलवे समापार संख्या 46/बी (ग्राम धावनी हसनपुर) किमी 24/7-8 पर सीमित ऊंचाई वाला सब-वे (एल.एच.एस.) बॉक्स की लॉचिंग एवं रोड डायवर्जन कार्य हेतु 20 दिसम्बर, 2024 से अगले माह 20 जनवरी, 2025 तक रेलवे समपार पर सड़क यातायात पूर्णरुप से बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)CM धामी के हाथ मिले नियुक्ति पत्र,तो परीक्षार्थियों के खिले चेहरे।।

उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग केमरी की तरफ से वाया कुइंया एल.एच.एस.-42 व ताल महावर एल.एच.एस.-39 से एवं बिलासपुर की तरफ से वाया कस्वा समपार संख्या- 55/सी व गंगापुर, वाहपुर समपार संख्या -57/सी एवं रमनपुर मार्ग से होकर समपार संख्या-49/ए मार्गो से उक्त अवधि में सड़क यातायात के लिए किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(उत्तराखंड)घास काटने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला ।।

सड़क उपयोगकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।

Ad
To Top