Uttarakhand city news इज्जतनगर मंडल के लालकुऑ- रामपुर रेल खण्ड पर स्थित चमरौआ- बिलासपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित रेलवे समापार संख्या 46/बी (ग्राम धावनी हसनपुर) किमी 24/7-8 पर सीमित ऊंचाई वाला सब-वे (एल.एच.एस.) बॉक्स की लॉचिंग एवं रोड डायवर्जन कार्य हेतु 20 दिसम्बर, 2024 से अगले माह 20 जनवरी, 2025 तक रेलवे समपार पर सड़क यातायात पूर्णरुप से बंद रहेगा।
उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग केमरी की तरफ से वाया कुइंया एल.एच.एस.-42 व ताल महावर एल.एच.एस.-39 से एवं बिलासपुर की तरफ से वाया कस्वा समपार संख्या- 55/सी व गंगापुर, वाहपुर समपार संख्या -57/सी एवं रमनपुर मार्ग से होकर समपार संख्या-49/ए मार्गो से उक्त अवधि में सड़क यातायात के लिए किया जायेगा।
सड़क उपयोगकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।