उत्तर प्रदेश

रेलवे ब्रेकिंग-:काठगोदाम, टनकपुर,रामनगर रेलवे स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा, यात्रियों को होगा फायदा।।

रेल यात्रियों को अपने हाथो में बेडरोल ले जाने की आवश्यकता नहीं है अब रेल प्रशासन ने काठगोदाम,टनकपुर रामनगर से चलने वाली उपरोक्त ट्रेनों में बेड रौल की सुविधा प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब बेटियों को लेकर डीएम की बड़ी पहल.अब घर-घर होगा सर्वे ।

गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण के फैलाव के दौरान निम्न गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में लेनेन (बेड रोल) की सुविधा स्थगित कर दी गई थी, अब इज्जतनगर मंडल प्रशासन द्वारा 28 मार्च से बहाल कर दिया गया हैl जो निम्न गाड़ियों में उपलब्ध होंगे

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई(उत्तराखंड) स्नेहा बनी पैराग्लाइडिंग पायलट अब दे रही है महिलाओं को प्रशिक्षण।।

15055/15056 रामनगर- आगरा फोर्ट एक्सप्रेस
15013 /15014 काठगोदाम- जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस
25013/25014 रामनगर-जैसलमेर लिंक एक्सप्रेस
15073/1574 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस
15075/15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस

Ad
To Top