Uttarakhand city news
परिचालन कारणों से रेलवे ने अमृतसर–देहरादून एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14632) के रूडकी स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान समय में बदलाव किया है। यह नया समय 13 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा।
नीचे संशोधित समय सारणी दी गई है—
स्टेशन : रूडकी (RK)
पूर्व आगमन समय: 05:38 बजे
पूर्व प्रस्थान समय: 05:40 बजे
संशोधित आगमन समय (13.12.2025 से): 05:46 बजे
संशोधित प्रस्थान समय: 05:48 बजे
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय नए समय का पालन करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।




