उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) रुड़की रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के आवागमन में हुआ बदलाव

Uttarakhand city news

परिचालन कारणों से रेलवे ने अमृतसर–देहरादून एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14632) के रूडकी स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान समय में बदलाव किया है। यह नया समय 13 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  (मौसम अपडेट)देशभर का मौसम पूर्वानुमान,ऐसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम ।।

नीचे संशोधित समय सारणी दी गई है—

स्टेशन : रूडकी (RK)

पूर्व आगमन समय: 05:38 बजे

पूर्व प्रस्थान समय: 05:40 बजे

संशोधित आगमन समय (13.12.2025 से): 05:46 बजे

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)70 लाख की ठगी,एसटीएफ ने किया गिरफ्तार ।।

संशोधित प्रस्थान समय: 05:48 बजे

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय नए समय का पालन करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Ad Ad
To Top