गोरखपुर 02 जनवरी, 2022: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के रोजा-बनतारा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान-इंटरलाक, नान इंटरलाक कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत रहेगा।
शार्ट टर्मिनेशन
- सिंगरौली से 04 एवं 06 जनवरी, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी।
- शक्तिनगर से 05 जनवरी, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी।
शार्ट ओरिजिनेट-
- टनकपुर से 06 जनवरी, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर लखनऊ से चलायी जायेगी।
- टनकपुर से 05 एवं 07 जनवरी, 2020 को प्रस्थान करने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर लखनऊ से चलायी जायेगी।




