अल्मोड़ा

(रेलवे ब्रेकिंग) इस तारीख से काठगोदाम मुंबई सेंट्रल के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, ग्रीष्म कालीन पर्यटकों को होगा फायदा,

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है उत्तराखंड में पर्यटन सीजन प्रारंभ होने के बाद रेलवे ने एक बार फिर बंद चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन पुन प्रारंभ कर दिया है ग्रीष्मकालीन सीजन को देखते हुए रेलवे ने 10 ट्रिप के लिए मुंबई सेंट्रल से काठगोदाम के मध्य एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संचालन करने का निर्णय लिया है यह ट्रेन 24 अप्रैल से 24 जून तक कुल 10 फेरों के लिए चलाई जाएगी उक्त ट्रेन 24 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल से 0 9075 दोपहर 11:00 बजे चल कर बोरीवली वापी वलसाड तथा दिन में 2:45 पर सूरत 4:38 पर बड़ोदरा 5:46 पर गोधरा रात्रि 8:25 पर रतलाम तथा रात्रि 11:05 पर नागदा तथा मध्य रात्रि 12:45 पर कोटा 2:52 पर गंगापुर सिटी तथा 3:25 पर हिंडौन सिटी सुबह 5:05 पर भरतपुर वाया अछनेरा होते हुए सुबह 7:00 मथुरा 7:44 पर हाथरस सुबह 9:10 पर कासगंज 9:48 पर बदायूं तथा 10:50 पर बरेली जंक्शन तथा 11:05 पर बरेली सिटी,इज्जतनगर बहेड़ी, किच्छा,होते हुए दोपहर 1:15 पर लालकुआं से चलकर दोपहर 2:30 पर 1586 किलोमीटर का सफर तय करते हुए दूसरे दिन काठगोदाम पहुंचेगी यही ट्रेन वापसी में गुरुवार को 09076 शाम 5:30 पर काठगोदाम से चलकर 6:33 पर लालकुआं 8:8 मिनट पर इज्जतनगर 8:30 पर बरेली सिटी 8:45 पर बरेली जंक्शन तथा रात्रि में 11:40 पर कासगंज होते हुए 1:15 पर मथुरा से प्रस्थान कर यह ट्रेन 6:45 पर सुबह कोटा दिन में 2:45 पर बड़ोदरा 4:53 पर सूरत 5:52 पर वलसाड तथा 6:10 पर वापी,बोरीवली होते हुए रात्रि में शुक्रवार को 8:55 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।।।

Ad
To Top