उत्तर प्रदेश

(रेलवे ब्रेकिंग) पूर्वोत्तर रेलवे चला रहा है ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन.इन यात्रियों को होगा फायदा…..

बरेली -: प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09183/09184 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 03, 10, 17, 24, 31 मई तथा 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2023 दिन प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेण्ट्रल से तथा 05, 12, 19, 26 मई तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून, 2023 दिन प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 09 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 03, 10, 17, 24, 31 मई तथा 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2023 दिन प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेण्ट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 23.28 बजे, दूसरे दिन वापी से 01.05 बजे, सूरत से 03.29 बजे, वड़ोदरा से 05.15 बजे, रतलाम से 08.50 बजे, कोटा से 12.20 बजे, सवाई माधोपुर से 13.40 बजे, गंगापुर सिटी से 14.33 बजे, भरतपुर से 16.42 बजे, अछनेरा से 17.05 बजे, आगरा फोर्ट से 17.50 बजे, टुण्डला से 19.25 बजे, शिकोहाबाद से 20.17 बजे, मैनपुरी से 21.07 बजे, भोगाँव से 21.27 बजे, फर्रूखाबाद से 23.15 बजे, तीसरे दिन कन्नौज से 00.15 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 02.25 बजे, लखनऊ से 04.25 बजे, राय बरेली जं0 से 05.55 बजे, अमेठी से 06.52 बजे, प्रतापगढ़ से 07.35 बजे, जंघई से 08.32 बजे तथा भदोही से 09.02 बजे छूटकर बनारस 10.30 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब सरकारी समारोह के लिए जारी हुआ यह आदेश ।।

09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 मई तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून, 2023 दिन प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे प्रस्थान कर भदोही से 15.17 बजे, जंघई से 15.44 बजे, प्रतापगढ़ से 17.15 बजे, अमेठी से 17.48 बजे, राय बरेली से 18.45 बजे, लखनऊ से 21.25 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 22.20 बजे, दूसरे दिन कन्नौज से 01.00 बजे, फर्रूखाबाद से 03.00 बजे, भोगाँव से 03.50 बजे, मैनपुरी से 04.12 बजे, शिकोहाबाद से 05.12 बजे, टुण्डला से 06.52 बजे, आगरा फोर्ट से 07.40 बजे, अछनेरा से 09.00 बजे, भरतपुर से 10.02 बजे, गंगापुर सिटी से 11.30 बजे, सवाई माधोपुर से 12.20 बजे, कोटा से 13.50 बजे, रतलाम से 17.55 बजे, वड़ोदरा से 21.54 बजे, सूरत से 23.44 बजे, तीसरे दिन वापी से 01.10 बजे तथा बोरीवली से 03.39 बजे छूटकर मुम्बई सेण्ट्रल 04.35 बजे पहुंचेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)फर्जी डिग्री से बने गुरुजी. तीन गुरुजी को 5-5 साल की सजा ।।

इस गाड़ी में मुम्बई सेण्ट्रल से 03 से 31 मई,2023 तक प्रत्येक बुधवार को एवं बनारस से 05 मई से 02 जुलाई,2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी के 02, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के कोच लगाये जायेगे तथा मुम्बई सेण्ट्रल से 07 से 28 जून, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को एवं बनारस से 09 से 30 जून,2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को जनरेटर सह लगेजयान का 01, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 04 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच लगाये जायेंगे।

Ad
To Top