उत्तराखंड में विद्युत से संचालित होने वाली ट्रेन के लिए आज मार्ग प्रशस्त होता हुआ दिख रहा है आज बरेली से मुख्य संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल लतीफ अहमद अपने लाव लश्कर के साथ भोजीपुरा से विशेष ट्रेन के द्वारा लालकुआं तक नए इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का जायजा लेने निकले हैं जहां उन्होंने अभी देवरिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सिग्नल विद्युत एवं पॉइंट्स का स्थलीय निरीक्षण कर स्टेशन पर चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने दोहना रेलवे स्टेशन पर भी इलेक्ट्रिक सप्लाई के बारे में भी जानकारी हासिल कर रास्ते में पड रहे विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुक कर विद्युत लाइनों अंडर पास एवं फुटओवर ब्रिज को भी बारीकी से जांचा और परखा दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के अलावा मंडल के आला अधिकारी साथ हैं ।
शाम को 5:00 बजे सीआरएस लाल कुआं से भोजीपुरा तक विद्युत ट्रेन से गति परीक्षण भी करेंगे।