उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)लालकुआं से चलेगी दक्षिण भारत के लिए स्पेशल ट्रेन,इन यात्रियों को होगा फायदा(नई ट्रेन का संचालन)

Uttarakhand city news: रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेलवे ने पर्यटकों एवं स्थानीय यात्रियों की मांग के अनुरूप एक बार फिर से दक्षिण भारत के लिए एक और साप्ताहिक लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।

लालकुआं–बेंगलुरु के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत ।
लालकुआं। यात्रियों की सुविधा और लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने लालकुआं से बेंगलुरु के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 10 जनवरी से 05074 लालकुआं–बेंगलुरु एक्सप्रेस (पूजा स्पेशल) का संचालन किया जाएगा। रेलवे ने इस विशेष ट्रेन को आरक्षण प्रणाली में भी सूचीबद्ध कर दिया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन लालकुआं से सायं 5:50 पर स्टेशन से प्रस्थान करेगी और लगभग 2625 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए तीसरे दिन केएसआर बेंगलुरु पहुंचेगी। यह ट्रेन लंबे रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी।
05074 लालकुआं–बेंगलुरु एक्सप्रेस आमतौर पर विशेष किराया वाली पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित की जाती है।
[Uttarakhand city news: यह ट्रेन 31 जनवरी तथा 7 फरवरी को कैंसिल रहेगी ।।
Uttarakhand city news: रेलवे टाइम टेबल के अनुसार लालकुआं से यह ट्रेन 10 जनवरी शनिवार शाम को 5:55 पर छूट कर किच्छा ,बहेड़ी. भोजीपुरा. इज्जतनगर तथा 8:03 पर बरेली जंक्शन पहुंचेगी इसके बाद वहां से यह ट्रेन छूट कर बदायूं. कासगंज. हाथरस. मथुरा.तथा रात्रि 1:00 बजे आगरा कैंट से छूटने के बाद ग्वालियर.वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, भोपाल.इटारसी.बैतूल होते हुए दूसरे दिन दोपहर 2:30 पर नागपुर जंक्शन पहुंचेगी, तथा नागपुर से चलने के बाद विभिन्न दक्षिण भारत के स्टेशनों से होती हुई तीसरे दिन के एस आर बेंगलुरु सिटी जंक्शन पहुंचेगी ।

Ad Ad
To Top