Uttarakhand city news dehradun रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुरादाबाद मंडल में 36 जोड़ी त्यौहार विशेष गाड़ियों का संचालन कर रहा है I जिसमें 30 जोड़ी गाड़ियाँ मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव के साथ संचालित हो रहीं है I यह 30 गाड़ियाँ मंडल के प्रमुख स्टेशनों से होते हुए गोंडा ,गोरखपुर ,वाराणसी, प्रयागराज संगम एवं लखनऊ इत्यादि पूर्व दिशा के साथ राजकोट ,मुंबई ,हैदराबाद ,यशवंतपुर ,साबरमती के लिए संचालित हो रहीं है तथा 06 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों को मंडल के स्टेशनों से संचालित किया जा रहा है जिसमे —
1 हरिद्वार से राजगीर स्पेशल =12 फेरे
2 हरिद्वार से साबरमती स्पेशल =14 फेरे
3 योगनगरी ऋषिकेश से सियालदह स्पेशल =06 फेरे
4 योगनगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर स्पेशल =15 फेरे
5 योग नगरी ऋषिकेश से यशवंतपुर स्पेशल =13 फेरे,
6 देहरादून से हैदराबाद डेक्कन स्पेशल =13 फेरे द्वारा संचालित किया जा रहा है I
रेल प्रशासन अपने यात्रियों को सकुशल, सुरक्षित एवं स्वच्छ व अच्छे परिवेश के साथ यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है I कंट्रोल में गाड़ियों के समय पर संचालन हेतु नियमित रूप से निगरानी की जा रही है Iताकि यात्रीगण समय से अपने गंतव्य को पहुँच पाए I
सभी यात्रीगण से अनुरोध है, कि अपनी यात्रा के दौरान कोई ज्वलनशील सामग्री जैसे- गैस सिलेंडर ,पैट्रोल, डीजल, केरोसिन आयल, पटाखे इत्यादि सहित कोई भी ज्वलनशील सामग्री लेकर गाड़ी में यात्रा न करें एवं स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म पर भी इन्हें लेकर न आयें I अपनी यात्रा के दौरान बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा न करें I रेलवे नियमों का पालन करें I




