उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग )सबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतरी, यातायात प्रभावित, हेल्पलाइन नंबर जारी।

Uttarakhand city news

मुज़फ्फरपुर – साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15269, अनारक्षित) के भाऊपुर यार्ड में पटरी से उतरने के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

अपडेट

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों अनुसार, ट्रेन उस समय लूप लाइन पर जा रही थी और उसकी गति धीमी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हादसा शुक्रवार शाम के समय हुआ, जब कानपुर सेंट्रल से रवाना हुई ट्रेन भाऊपुर स्टेशन के यार्ड में पहुंची. इसी दौरान इंजन से छठा और सातवां कोच अचानक पटरी से उतर गया.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी)गाँधी जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरू हुआ विशेष ऑफर, ले छूट का लाभ ।।

1. अगस्त को 16:20 बजे, प्रयागराज मंडल के कानपुर सेंट्रल – टुंडला खंड के भाऊपुर यार्ड में गाड़ी संख्या 15269 (मुफ–सबीब) जनसाधारण एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण अप लाइन पर यातायात प्रभावित हुआ है। इस कारण निम्नलिखित ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित किया गया है:


🔁 मार्ग परिवर्तित ट्रेनें (अप दिशा में):

12003 (लखनऊ जं. – नई दिल्ली) शताब्दी एक्सप्रेस – यात्रा दिनांक 01.08.2025
मार्ग परिवर्तन: उन्नाव – बलामऊ – मुरादाबाद – गाज़ियाबाद
(वर्तमान में: उन्नाव जंक्शन पर)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) बैगलेस डे प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षकों ने बनाए रोचक शैक्षिक मॉडल ।।

22425 (अयोध्या कैंट – आनंद विहार टर्मिनल) एक्सप्रेस – यात्रा दिनांक 01.08.2025
मार्ग परिवर्तन: लखनऊ – मुरादाबाद – गाज़ियाबाद
(वर्तमान में: बाराबंकी पर)

15707 (कटिहार – अमृतसर) एक्सप्रेस – यात्रा दिनांक 31.07.2025
मार्ग परिवर्तन: आंनद नगर – लखनऊ – आमेठी – मुरादाबाद – गाज़ियाबाद
(वर्तमान में: जरवल रोड पर)

14217 (प्रयागराज संगम – चंडीगढ़) एक्सप्रेस – यात्रा दिनांक 01.08.2025
मार्ग परिवर्तन: कापू – फिरोजाबाद – शिकोहाबाद – टुंडला
(वर्तमान में: लालगंज पर)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, हफ्ते में तीन दिन चलेगी यह ट्रेन।।

12179 (लखनऊ – आगरा फोर्ट) एक्सप्रेस – यात्रा दिनांक 01.08.2025
मार्ग परिवर्तन: लखनऊ – शाहजहांपुर – कासगंज – मथुरा – आगरा फोर्ट


महत्वपूर्ण सूचना:

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई है।

हेल्पलाइन नंबर: 9794833858

प्रभावित यात्रियों को Bulk SMS के माध्यम से सूचित किया गया है।

सभी यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top