बरेली
कोविड- काल के समय से चली आ रही स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अब पुनः अपने पुराने नंबरों पर आज से प्रारंभ हो गई हैं जिसके लिए रेल प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए आज से यह व्यवस्था लागू कर दी है।
आज जारी आदेश के अनुसार अब काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलने वाली 03032 काठगोदाम हावड़ा स्पेशल ट्रेन अब 13020 बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में संचालित होगी,जबकि काठगोदाम से नई दिल्ली
जाने वाली 02039 स्पेशल ट्रेन अब 12039 काठगोदाम नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी, वही रामनगर बांद्रा टर्मिनस भी अब 22976 के रूप में चलेगी साथ ही 04689 काठगोदाम जम्मू तवी ट्रेन का भी नंबर बदल गया है वह अब 12207 के रूप में संचालित होगी इसके अलावा 04668 काठगोदाम कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अब 12210 के रूप में चलेगी इसके अलावा 04683 लाल कुआं अमृतसर स्पेशल ट्रेन का भी नंबर अब बदल गया है वह अब 14615 लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस के रूप में संचालित की जाएगी इन ट्रेनों के संचालन में इन गाड़ियों का किराया कोविड-19 से पूर्व की भांति लागू होगा जो आज 15 नवंबर से लागू हो गया है।