नैनीताल

(रेलवे ब्रेकिंग) रेलवे ने यात्रियों को दिया झटका काठगोदाम कानपुर गरीब रथ एक्सप्रेस यहां होगी निरस्त, आदेश जारी ।।

Uttarakhand city news Haldwani रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बॉया किनारा-कानपुर सेन्ट्रल के मध्य ब्रिज सं. 111 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण कई रेल गाड़ियों को निरस्त कर किया जा रहा है जबकि कुछ ट्रेन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं पुनर्निर्धारण कर चलाई जाएगी।

निरस्तीकरण-

  • कानपुर सेंट्रल से 25 मार्च तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस लखनऊ जं. से चलाई जायेगी। यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जं. के मध्य निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 24 एवं 31 मार्च, 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12210 काठगोदाम.-कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस लखनऊ जं. मंे अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी लखनऊ जं. से कानपुर सेंट्रल के मध्य निरस्त रहेगी।
  • वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 19 मार्च से 30 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी)-लखनऊ जं0 इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। फलस्वरूप 22453/22454 लिंक एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।
  • लखनऊ जं0 से 20 मार्च से 01 मई, 2025 तक चलने वाली 11110 लखनऊ जं0-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। फलस्वरूप 22453/22454 लिंक एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।
  • लखनऊ जं0 से 20 मार्च से 01 मई, 2025 तक चलने वाली 55345 लखनऊ जं0-कासगंज सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • कासगंज से 19 मार्च से 30 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 55346 कासगंज-लखनऊ जं0 सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • सूरत से 17, 24 एवं 31 मार्च तथा 07, 14 एवं 21 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 00919 सूरत-नकहा जंगल पार्सल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • नकहा जंगल से 19 एवं 26 मार्च तथा 02 09, 16 एवं 23 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 00920 नकहा जंगल-चलथान पार्सल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गांधीधाम से 21 एवं 28 मार्च तथा 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • भागलपुर से 24 एवं 31 मार्च तथा 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अहमदाबाद से 21 एवं 28 मार्च तथा 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • दरभंगा से 24 एवं 31 मार्च तथा 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09466 दरभंगा- अहमदाबाद क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • छपरा से 20, 24, 27 एवं 31 मार्च तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 22, 26 एवं 29 मार्च तथा 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
    शार्ट टर्मिनेशन-
  • पुणे से 18 एवं 25 मार्च तथा 01, 08, 15 एवं 22 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11407 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जं. के मध्य निरस्त रहेगी।
  • लखनऊ जं. से 20 एवं 27 मार्च तथा 03, 10, 17 एवं 24 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11408 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी। यह गाड़ी लखनऊ जं. से कानपुर सेंट्रल के मध्य निरस्त रहेगी।
    छपरा से 19 मार्च से 29 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस गोमतीनगर मंे अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर से फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
  • फर्रूखाबाद से 20 मार्च से 30 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी फर्रूखाबाद से गोमतीनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
    रिशिड्यूलिंग-
  • लखनऊ जं. से 26 मार्च तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12104 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 30 मिनट रिशिड्यूल कर 16.20 बजे के स्थान पर 16.50 बजे चलाई जायेगी।
  • लखनऊ जं. से 20, 24, 27 एवं 31 मार्च तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 16094 लखनऊ जं.-पुरट्चि तलैवर डॉ0 एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नै सेंट्रल) एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 30 मिनट रिशिड्यूल कर 16.20 बजे के स्थान पर 16.50 बजे चलाई जायेगी।
  • लखनऊ जं. से 20, 24, 27 एवं 31 मार्च तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12535 लखनऊ जं.-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 120 मिनट रिशिड्यूल कर 14.10 बजे के स्थान पर 16.10 बजे चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 23 एवं 30 मार्च तथा 06, 13, 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 07076 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 150 मिनट रिशिड्यूल कर 08.30 बजे के स्थान पर 11.00 बजे चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 21 एवं 28 मार्च तथा 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट रिशिड्यूल कर 09.30 बजे के स्थान पर 11.30 बजे चलाई जायेगी।
To Top
-->