19 अक्टूबर के बाद शनिवार को फिर से पलिया में सवारी गाड़ी की सिटी बजी और रेलगाड़ियां चलना शुरू
विश्वकान्त त्रिपाठी
पलिया कला लखीमपुर खीरी। 19 अक्टूबर को शारदा नदी में आई भीषण बाढ़ से मैलानी नानपारा-बहराइच रेलखंड पर शारदा नदी की बाढ़ से तीन जगह रेल मार्ग कटकर क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे मैलानी बहराइच रेल ट्रैक पर छोटी लाइन की ट्रेनों का आवागमन अवरुद्ध होने के साथ ही सामान्य यातायात भी 10-12 दिन तक प्रभावित रहा।
इधर रेल विभाग ने दिन रात मशक्कत के बाद 5 दिसंबर को रेल ट्रैक कंप्लीट कर 7 दिसम्बर को ट्रायल कर मालगाड़ी पास कर रेल के उच्च उच्चाधिकारियों की हरी झंडी के बाद शनिवार को मैलानी बहराइच रेल खंड पर रेल दौड़ा दी गई।
और फिर से 19 अक्टूबर की बाढ के बाद शनिवार को रेलगाड़ियों की सीटी बजने लगेगी, सवारी गाड़ी की सीटियां बजने के साथ रेलगाड़ियां संचलन शुरू हो गया।
इससे भीरा, पलिया, बिलराया, तिकोनिया, बिछिया, सहित नानपारा-बहराइच की यात्रा करने वाले यात्रियों में खासी खुशी की लहर है।
छोटी लाइन की रेल चलने से जहां यात्रियों की जेब पर बोझ कम होगा वही कम समय में सुगम सफर भी कर सकेंगे।