उत्तर प्रदेश

रेलवे ब्रेकिंग-:जनसेवा केंद्र में व्यक्तिगत आईडी से बना रहा था रेल टिकट.RPF ने इस तरह से धर दबोचा.

रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहा है लेकिन कुछ अनधिकृत टिकट एजेंट ऐसे हैं जो वास्तविक लोगों की यात्राओं से उन्हें वंचित कर रहे हैं जिस पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जन सेवा केंद्र संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़ा गया आरोपी कई सालों से अवैध रूप से व्यक्तिगत आईडी से रेलवे के टिकट बनाकर बेच रहा था।

फर्रुखाबाद न्यूज़
प्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल फर्रुखाबाद वीरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, अंकुश सहित बल जवानों ने मुख्यालय से प्राप्त संदिग्ध आईआरसीटीसी यूजर आईडी के उपयोगकर्त्ता को साइबर सेल, फतेहगढ़ की महत्वपूर्ण मदद से दाउद खां हाता फर्रुखाबाद स्थित “फ़ायज़ा जनसेवा केंद्र” पर दबिस देने पर दुकान संचालक मोहम्मद नफीस खान पुत्र सईद खान (उम्र-32 वर्ष) निवासी भीकमपुरा दाउद खा हाता, थाना मऊदरवाजा, जिला फर्रुखाबाद ने 14 व्यक्तिगत यूजर आईडी का उपयोग कर कुल 257 ई-टिकटों निकाला जिसकी कुल कीमत रु. 1,91,347.05/- (एक लाख इक्यानवे हजार तीन सौ सैतालिस रुपया पांच पैसा) है। जिनमें 141 सामान्य टिकट कीमत रु. 85041.50/- व 116 तत्काल टिकट कीमत रु.106305.55/- है जिन पर यात्रा की जा चुकी है एवं बरामद किसी भी ई-टिकट पर यात्रा किया जाना शेष नहीं है। रेलवे सुरक्षा बल, फर्रुखाबाद की कार्यवाही से उक्त टिकट एजेंट दुकान बन्द करके फ़र्रार था। रेल सुरक्षा बल द्वारा उक्त टिकटों का अवैध रूप से विक्रय करते पाये जाने पर कब्ज़ा में लेकर उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल पोस्ट, फर्रुखाबाद में मु.अ.सं.- 171/2023 U/S 143 R.Act S/V मोहम्मद नफीस पंजीकृत किया गया | उक्त व्यक्ति वर्तमान में WCSCEGL109688 एजेंट आईडी से IRCTC का अधिकृत एजेंट है तथा एजेंट आईडी की आड़ में विगत कई वर्षो से लगातार ई-टिकटों के अवैध कारोबार लिप्त था | उक्त व्यक्ति द्वारा रेल टिकट बुक करने हेतु प्रतिबंधित सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करना संज्ञान में नहीं आया | प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, गोरखपुर कार्यालय से प्राप्त संदिग्ध IRCTC व्यक्तिगत यूजर आईडी 01- ADI0902 02-RK0902 03-LA0902 को मोहम्मद नफीस उपरोक्त द्वारा प्रयोग किया जाना पाया गया | उपरोक्त मामले की जाँच सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार द्वारा की जाएगीl

Ad
To Top