उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)अब हरिद्वार से लंबी दूरी की ट्रेन का संचालन,इन यात्रियों को होगा फायदा।।

Uttarakhand city news.com Dehradun रेलवे से बड़ी खबर आ रही है उत्तराखंड में होली के त्यौहार को देखते हुए रेल महकमें ने अनेक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है इस कड़ी में एक बार फिर रेलवे ने साबरमाती हरिद्वार साबरमती फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जो साबरमती से 9 मार्च से प्रारंभ होगी यह ट्रेन 13 मार्च 16 मार्च 20 मार्च 23 मार्च 27 मार्च एवं 30 मार्च को

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड में फिर एवलांच की संभावना.DGRE ने जारी की चेतावनी ।।

साबरमती से गुरुवार और रविवार को संचालित होगी जबकि हरिद्वार से 09425 यह ट्रेन शुक्रवार और सोमवार को 10 मार्च 14 मार्च 17 मार्च 21 मार्च 24 मार्च 28 मार्च तथा 31 मार्च कुल सात फेरों को लेकर संचालित की जाएगी जो साबरमती से शाम 5:20 पर चलकर मेहसाणा जंक्शन रेलवे स्टेशन से शाम 6:07 गुजरात के पालनपुर जंक्शन रात्रि 8:20 आबू रोड रेलवे जंक्शन से चलकर यहां ट्रेन रात्रि 9:42 पर फालना से यह ट्रेन छूट कर रात्रि 10:50 पर मारवाड़ पहुंचेगी साथी यह ट्रेन रात के 200 बजे अजमेर के मादर स्टेशन पर पर पहुंचेगी रेलवे के अनुसार सुबह 7:30 पर यह ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन से होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, रुड़की से चलकर यह ट्रेन शाम 7:00 बजे हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचेगी इसी तरह ट्रेन संख्या 094 26 हरिद्वार साबरमती स्पेशल ट्रेन शुक्रवार और सोमवार को रात्रि 9:00 हरिद्वार से ट्रेन चलकर 10:04 पर रुड़की 1:44 पर मेरठ कैंट गाजियाबाद दिल्ली होते हुए यह ट्रेन दूसरे दिन रात्रि 10:30 पर पर साबरमती स्टेशन पर पहुंचेगी।।।

To Top
-->