उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) अब रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी इस स्टेशन से.यात्रीगण कृपया ध्यान दें ।।

Uttarakhand city news Ramnagar रेलवे से बड़ी खबर आ रही है-: रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के चंडीगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं. 1 एवं 2 (लाइन सं. 1, 2 एवं 3) तथा प्लेटफॉर्म सं. 3 एवं 4 (लाइन सं. 4 एवं 5) पर कॉनकोर्स के लिये गार्डर के निर्माण के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

  • रामनगर से 16 एवं 23 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी तथा अम्बाला कैंट-चंडीगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।
  • चंडीगढ़ से 16 एवं 23 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 12528 चंडीगढ़-रामनगर एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से चलाई जायेगी तथा चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के मध्य निरस्त रहेगी।
Ad
To Top