Uttarakhand City news मुंबई सेंट्रल तक जाने वाले यात्रियों के लिए मतलब की खबर आ रही है रेल प्रशासन ने तकनीकी कारणों के चलते काठगोदाम मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन को बोरीवली तक अगले आदेशों तक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है अब यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 30 किलोमीटर पहले अपनी यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से वापस काठगोदाम के लिए संचालित होगी
: रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम रेलवे के मुम्बई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-03 एवं पिट लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य किये जाने के कारण काठगोदाम से 18 सितम्बर, 2025 से चलने वाली 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी अगले आदेश तक बोरीवली में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी बोरीवली से मुम्बई सेंट्रल के मध्य निरस्त रहेगी।




