Uttarakhand city news अब उत्तराखंड से तेलंगाना के लिए ट्रेन रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेल विभाग ने यात्री व्यवस्था और बेहतर करने के लिए दक्षिण भारत से देहरादून के लिए 6 फेरों के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन संचालन करने का निर्णय लिया है यह ट्रेन अप्रैल 22 और 29 तथा मई महीने में 6 ,13, 20, 27 मई तक संचालित की जाएगी यह ट्रेन चेरूलापल्ली से ट्रेन संख्या 070 77 शाम को 5:00 बजे मंगलवार को चलकर 6:25 पर काजीपेट 7:45 पर रामागुंडम 8:04 पर मैनचेरियल 8:20 पर बाॅलमपल्ली 9:02 पर सिरपुर कागजनगर 10:30 पर बल्लारसाह दोपहर 2:10 पर नागपुर शाम को 8:10 पर इटारसी रात्रि 10:05 पर रानी कमलापति स्टेशन से चलकर मध्य रात्रि 1:45 पर बुधवार को बीना सुबह तड़के 4:55 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से चलकर यह ट्रेन 8:15 पर आगरा 8:55 पर मथुरा जंक्शन 10:50 पर हजरत निजामुद्दीन से छुटकारा ट्रेन 12:10 पर दोपहर मेरठ सिटी से चलकर 2:46 पर रुड़की से छूटने के बाद यह ट्रेन शाम को 4:35 पर हरिद्वार होते हुए शाम 7:20 पर देहरादून पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन 07078 गुरुवार को सुबह 7:00 बजे देहरादून से छूटेगी तथा 8:10 पर हरिद्वार 8:50 पर रुड़की 11:30 पर मेरठ सिटी दोपहर 1:50 पर हजरत निजामुद्दीन 3:30 पर मथुरा जंक्शन शाम 4:25 पर आगरा कैंट रात्रि 9:25 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई से छुटकर ट्रेन 1:20 पर बीना 3:50 पर रानी कमलापति स्टेशन से चलकर सुबह तड़के 5:50 पर इटारसी सुबह 10:50 पर नागपुर 3:25 पर बल्लारशाह दोपहर 4:30 पर सिरपुर कागजनगर शाम 5:00 बजे बल्लापल्ली 5:18 पर मैनचेरियल तथा शाम 5:38 पर रामागुंडम से छूटकर यह ट्रेन 7:00 बजे शाम को काजीपेट होते हुए रात्रि 10:00 बज कर 30 मिनट पर चेरापलल्ली तेलंगाना राज्य पहुंचेगी
