उत्तर प्रदेश

(रेलवे ब्रेकिंग) पूर्वोत्तर रेलवे में अब शत-प्रतिशत हुआ रेल विद्युतीकरण.अब बिजली के इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें.इस रेलखंड पर हुआ 110 किलोमीटर का स्पीड ट्रायल ।।

रेलवे परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार करते हुए आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के पचपेड़वा (रहित)-सुभागपुर (रहित) पूर्वात्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए. के. गुप्ता द्वारा प्रमुख परियोजना निदेशक/आर.ई सुधांशु कृष्ण दुबे एवं लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा संजय यादव तथा वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव की उपस्थिति में 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन 82.997 किलोमीटर रेल खण्ड का संरक्षा की दृष्टि से, खण्ड पर निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए कार्यों का निरीक्षण किया ।
उक्त रेलखण्ड पर नई विद्युतकर्षण लाइन का कार्य पूर्ण होने पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की सम्पूर्ण ब्रॉड गेज लाइन विद्युतीकृत हो गयी है। इससे गाड़ियों का परिचालनिक यातायात सुगम होगा, ईंधन की बचत होगी, गाड़ियों की गति बढ़ेगी, संचलन समय में कमी होगी। जिससे इस क्षेत्र की यात्री जनता सहित पड़ोसी देश नेपाल के भी रेल यात्री लाभान्वित होंगे।
इसके पश्चात प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर महोदय द्वारा पचपेड़वा-सुभागपुर रेल खंड पर विद्युत लोकोमोटिव से चालित निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा 110 किमी0/घंटे की अनुमेय गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया। लखनऊ न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top