उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग(मैलानी शाहगढ़)और महिला सरपंच ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी. तो चल पड़ी ट्रेन ।।

लखनऊ /बरेली -: केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, अजय मिश्र ’टेनी’ ने गुरुवार को मैलानी जं0 स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में मैलानी-शाहगढ़ रेल खण्ड के आमान परिवर्तित खण्ड का लोकार्पण एवं आमान परिवर्तित खण्ड पर यात्री यातायात का शुभारम्भ पर (उदघाटन विशेष गाड़ी) को हरी झण्डी दिखाकर किया ।


इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये श्री अजय मिश्रा ’टेनी’ ने कहा कि पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा पिछले नौ वर्षों में कई रेल परियोजनाओं को पूरा किया गया है। इस क्षेत्र के रेल के माध्यम से विकास हेतु हम सतत् प्रयासरत हैं। भारतीय रेलवे पर बड़े पैमाने पर आमान परिवर्तन, दोहरीकरण, नई रेल लाइन, विद्युतीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व में कैबिनेट कमेटी ने भारतीय रेलवे का विकास तीव्रगामी हो रहा है। पूर्वाेत्तर रेलवे की सभी

यह भी पढ़ें 👉  प्रसिद्ध कथावाचक डॉ. पंकज मिश्रा मयंक ने रुद्रपुर पहुंचकर रामबाबू मिश्रा का जाना हालचाल, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

एम.जी.लाइनों को बी.जी.लाइनों में परिवर्तित किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ-पीलीभीत बरास्ता सीतापुर-मैलानी 263 किलोमीटर रेल खण्ड के आमान परिवर्तन परियोजना के अन्तर्गत चौथे चरण में 44 किमी. लम्बे मैलानी-शाहगढ़ रेल खण्ड का आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिस पर आज से यात्री यातायात का शुभारम्भ किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अर्न्तगत मैलानी स्टेशन का 17.76 करोड़ रुपए की लागत से सौन्दर्यीकरण, उन्नयन, विस्तारीकरण का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस दिन से आयोजित होगा पंतनगर किसान मेला ।।


मैलानी-शाहगढ़ नव आमान परिवर्तित रेल खंड पर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु उद्घाटन विशेष गाड़ी 05030/05029 मैलानी-शाहगढ़-मैलानी के संचालन का शुभारम्भ 09 नवम्बर, 2023 को किया गया।
उधर इज्जतनगर मंडल पीलीभीत-मैलानी रेलखण्ड पर स्थित शाहगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में मैलानी-शाहगढ़ रेल खण्ड के आमान परिवर्तित खण्ड पर यात्री यातायात का शुभारम्भ पर (उद्घाटन विशेष गाड़ी संख्या 05029) को सरपंच, शाहगढ़ श्रीमती गीता देवी एवं पीलीभीत के सांसद श्री फिरोज वरुण गाँधी के सचिव श्री कमलकांत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य रतनदीप सिंह, पूरनपुर नगर पालिका चेयरमैन प्रदीप जयसवाल लल्लन, सांसद प्रतिनिधि राजू आचार्य, अमित गंगवार, रामकुमार वर्मा, मनोज शुक्ला, कुलदीप त्यागी, कौशल वाजपेई, ध्रुव प्रताप सिंह, रंजीत सिंह, बलजीत सिंह, नवीन अलख, राहुल पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, सूरज शुक्ला, बबलू वर्मा, बंटी मिश्रा, सर्वजीत सिंह छब्बा, गुरचरण सिंह, शिवकुमार, आदि उपस्थ्ति रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)मुख्य सचिव ने अधिशासी अभियंता को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि के दिए निर्देश ।।

रेलवे प्रशासन की ओर से मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता सहित मंडल के शाखा अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय जनता भारी संख्या में उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता ने किया।

Ad Ad
To Top