उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग(लालकआं) लालकुआं बांद्रा एक्सप्रेस, बिफोर पहुंची एक्सप्रेस ट्रेन, 18 दिसंबर तक ट्रेन में वेटिंग लिस्ट, क्या उत्तराखंड के लोगों को हो रहा है इस ट्रेन से फायदा ??

लालकुआं-: Uttrakhand City news lalkuan -: 21 अक्टूबर को लालकुआं से चलकर बांद्रा पहुंची 22544 एक्सप्रेस ट्रेन जहां पूरी तरह से पैक होकर गई थी इस तरह बुधवार को वापस आई 22543 बांद्रा लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन आज अपने समय से 15 मिनट पहले लालकुआं स्टेशन पहुंच गई हालांकि लालकुआं से अधिकांश चल रही स्पेशल ट्रेन जहां लेट लतीफी का शिकार हो रही है वही लालकुआं बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के समय से पूर्व पहुंचने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
लालकुआं बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की बात की जाए तो 22544- 28 अक्टूबर को पूरी तरह से पैक चल रही है इस ट्रेन की बात करे तो 28 अक्टूबर को स्लीपर में जहां 45 बैटिंग लगी हुई है वही 29 अक्टूबर को बांद्रा से लाल कुआं आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग 120 चल रही है इसके अलावा 28 अक्टूबर को थर्ड एसी इकोनामिक में 6 ,थर्ड एसी में RAC- 20 तथा सेकंड एसी में तीन वेटिंग लिस्ट है वही 29 अक्टूबर को चलने वाली बांद्रा से लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमिक्स में 50 वेटिंग. थर्ड एसी में 79 वेटिंग. सेकंड एसी में 35 बैटिंग से जाहिर होता है की त्यौहार में इस ट्रेन को पूरी तरह से पैक रूप में देखा जा रहा है इसके अलावा 4 नवंबर को भी इस ट्रेन की स्थिति पैक के हिसाब से दिख रही है स्लीपर क्लास में 27 वेटिंग तथा वापसी में 95 वेटिंग एसी थर्ड इकोनॉमिक्स में 25 वेंटिंग तथा वापसी में 32 वेटिंग थर्ड एसी में 50 वेंटिंग तथा वापसी में 50 वेटिंग सेकंड एसी में 24 वेटिंग तथा वापसी में 26 वेंटिंग का आरक्षण हुआ है रेलवे में सबसे अधिक व्यस्त ट्रेन के हिसाब से इस ट्रेन को देखा जा रहा है 11 नवंबर को भी इस ट्रेन की स्थिति स्लीपर क्लास में 67 वेटिंग तथा वापसी में 94 वेंटिंग थर्ड एसी इकोनॉमिक्स में 26 वेंटिंग तथा वापसी में 28 बैटिंग थर्ड एसी में 48 वेटिंग तथा वापसी में नौ वेटिंग का आरक्षण हुआ है 18 नवंबर की बात करी जाए तो यह ट्रेन इस महीने पूरी तरह से फुल होती हुई दिख रही है स्लीपर क्लास में 73 वेटिंग चार्ट शो कर रहा है तथा वापसी में यह ट्रेन 40 वेंटिंग के अलावा थर्ड एसी इकोनामिक में 17 वेटिंग तथा वापसी में RAC- 14 थर्ड एसी में 31 वेटिंग तथा वापसी में 12 वेटिंग के अलावा सेकंड एसी में 15 वेंटिंग तथा वापसी में इस रेलगाड़ी में एक वेटिंग चल रही है।
जिस तरह से शुरुआती चरण में यह एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से पैक होकर चलने से रेलवे जहां अविभूत है वह देखने वाली बात यह है कि इसमें उत्तराखंड के निवासियों को कितना फायदा इस ट्रेन से हो रहा है क्योंकि दिल्ली से होकर निकलने वाली इस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के चलते माना जा रहा है कि अधिकांश रिजर्वेशन दिल्ली गाजियाबाद क्षेत्र की तरफ से हो रहा है तथा इस क्षेत्र के लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे अब इस ट्रेन को दो फेरे में चलाएं जाने की मांग अब उठने लगी है।

Ad
To Top