Uttarakhand city news Lalkuan रेलवे से बड़ी खबर आ रही है पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल पर अंदल जंक्शन यार्ड में प्री-एनआई/एनआई कार्य का किया जाना है जिस
कारण इज्जतनगर मंडल पर लालकुआं रेलवे स्टेशन से 23 अगस्त, को चलने 12354 लालकुआं-हावड़ा सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को 23 अगस्त, 2025 को लालकुआं रेलवे स्टेशन पर 70 मिनट नियंत्रित मतलब देरी से चलाया जाएगा।

