रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में वातानुकूलित श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा तथा 02 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस गड़ियों में 01 वातानुकूलित कोच में निम्नवत् बदलाव किया जायेगा।
एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच लगाया जाना-
वातानुकूलित कोच में बदलाव-
- 15016/15015 लालकुआँ-अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस में लालकुआँ से 25 फरवरी, 2025 से तथा अमृतसर से 26 फरवरी, 2025 से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक कोच लगाया जायेगा। यह बदलाव किये जाने के उपरान्त इस गाड़ी में संशोधित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेगे।
- 15020/15019 टनकपुर-देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस में टनकपुर से 15 फरवरी, 2025 से तथा देहरादून से 16 फरवरी, 2025 से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक कोच लगाया जायेगा। यह बदलाव किये जाने के इस गाड़ी में संशोधित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेगे।
