अल्मोड़ा

(रेलवे ब्रेकिंग) लालकुआं- अमृतसर. देहरादून-अमृतसर ऋषिकेश-वैष्णोदेवी ट्रेन की आई बड़ी अपडेट. चलेगी परिवर्तित मार्ग से।।

Uttarakhand city news.com रेलवे से बड़ी खबर आ रही है फिरोजपुर मण्डल (उत्तर रेलवे) के सनेहवाल –अमृतसर रेल खण्ड में 14. अगस्त से 26. अगस्त तक प्री इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण मुरादाबाद मण्डल से संचालित होने वाली कई गाड़ियाँ प्रभावित हो रही है इसका असर उत्तराखंड से चलने वाली भी कई ट्रेन पर देखा जा रहा है लालकुआं से अमृतसर को जाने वाली 14615 लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस 24 अगस्त से परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट.राजपुरा जंक्शन.देवरी जंक्शन. लुधियाना जंक्शन. होते हुए अमृतसर जाएगी जो चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन.
सास नगर मोहाली स्टेशन. न्यू मोरिंडा रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
इसके अलावा योग नगरी ऋषिकेश से श्री वैष्णो देवी कटरा तक जाने वाली 14609 एक्सप्रेस ट्रेन भी 24 अगस्त से 25 अगस्त तक अंबाला कैंट राजपुरा जंक्शन देवी जंक्शन लुधियाना जंक्शन से होते हुए चलेगी जो चंडीगढ़ एवं सास नगर महोली स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
रेलवे से आ रही खबरों के अनुसार अमृतसर देहरादून ट्रेन संख्या 14632 अगस्त 24 और 25 अगस्त को लुधियाना से जंक्शन राजपुरा एवं अंबाला कैंट होते हुए चलेगी जबकि 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस 24 और 25 अगस्त को इसका संचालन अंबाला कैंट राजपुरा और सनेहवाल लुधियाना होते हुए चलेगी साथ 14615 लालकुआ.अमृतसर एक्सप्रेस 24 अगस्त को इसी रास्ते से चलाई जाएंगी। ।

To Top