उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) काठगोदाम जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस. चलेगी परिवर्तित मार्ग से, जाएगी मथुरा होकर, आरक्षण करने वाले यात्री ध्यान दें ।।

Ad

Uttarakhand city news रेलवे से रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर के बड़ी अपडेट आ रही है आरक्षण करने वाले यात्रियों को यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए: रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी खण्ड पर स्थित खलीलपुर-रेवाड़ी स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-98 ए पर गर्डर कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण काठगोदाम से 02 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-मथुरा जं0-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी,
वावल, खुरहट, अलवर तथा राजगढ़ स्टेशनों पर नहीं दिया जा सकेगा।

To Top