Uttarakhand city news.com
Uttarakhand city news Haldwani
परिचालनिक सुगमता हेत मूलभूत ढ़ाँचे में विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 12 से 26 अप्रैल, 2025 तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य एवं 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक नॉन इंटरलॉक कार्य तथा 30 मई, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किये जाने के कारण पूर्व में अधिसूचित गाड़ियों के रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण, मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन में परिवर्तन किया गया है। तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी एवं मांग के अनुरूप गाड़ियाँ अधिक संख्या में तीव्र गति से चलाई जा सकेंगी। यात्री गाड़ियों का संचलन और अधिक सुचारू रूप से होगा, समय पालन में सुधार होगा। इसके साथ ही इस रेल खंड पर चलने वाली मालगाड़ियों के संचलन समय में भी कमी आयेगी, जो व्यापारियों/उद्यमियों के लिये उपयोगी सिद्ध होगा। इसके अतिरिक्त तीसरी लाइन पर आवागमन आरम्भ हो जाने से गोरखपुर कैंट सैटेलाइट स्टेशन के रूप में और बेहतर रूप से कार्य करने लगेगा तथा यहां से अधिक गाड़ियाँ चलाई जा सकेंगी। जिसके चलते
काठगोदाम से 15 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, चौरी चौरा एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
निरस्तीकरण-
- मुजफ्फरपुर से 21, 28 अप्रैल तथा 05 मई, 2025 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- देहरादून से 15, 17, 22, 24, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 06 मई, 2025 को चलने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
फिरोजपुर मंडल
रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर स्थित जलन्धर छावनी स्टेशन पर स्टेशन पुनर्विकास का कार्य किए जाने हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण, नियंत्रण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।
पुनर्निर्धारण-
- लालकुआँ से 19 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14615 लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस लालकुआँ से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर एवं फिरोजपुर मंडल पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
