नैनीताल

(रेलवे ब्रेकिंग) काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस.इस दिन चलेगी परिवर्तित मार्ग से ।।

Uttarakhandcitynews.com: रेलवे प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा खंड के मुण्डेरवा-ओरवारा-बस्ती स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग के कमीशनिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण तथा पुनर्निर्धारण निम्नवत किया जायेगा। ।
काठगोदाम से 08 मार्च, 2025 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

To Top
-->