रेलवे प्रशासन द्वारा सीवान यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण इज्जतनगर मंडल पर गाड़ियों का नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण एवं निम्नवत किया जायेगा –
नियंत्रण-
- 15110 मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस 18 नवम्बर,2025 को मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 19 नवम्बर,2025 को मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
पुनर्निर्धारण-
- काठगोदाम से 18 नवम्बर,2025 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 120 मिनट तथा 19 नवम्बर, 2025 को 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।




