उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस, यहां एक नया मिला और इस स्टॉपेज. 2 मिनट रुकेगी ट्रेन ।।

Uttarakhand city news रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेलवे के नयागाँव स्टेशन पर 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी को दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।। हावड़ा से 07 अगस्त, 2025 से चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस नयागाँव स्टेशन 11.33 बजे पहुँचकर 1135 बजे छूटेगी तथा काठगोदाम से 07 अगस्त, 2025 से चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस नयागांव स्टेशन पर 18.18 बजे पहुँचकर 18.20 बजे छूटेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सेना में कार्य कर चुके अग्निवीरों को अब इस योजना में लेने की तैयारी ।।

Ad
To Top