उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी परिवर्तित मार्ग से ।।

ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य के चलते हावड़ा–काठगोदाम एक्सप्रेस प्रभावित,

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर–गोंडा रेल खंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग के कमीशनिंग कार्य को तेज़ी से किया जा रहा है। इसी क्रम में 23 एवं 24 जनवरी 2026 को नॉन-इंटरलॉक कार्य के चलते ट्रेनों के संचालन में अस्थायी परिवर्तन किया गया है, जिससे हावड़ा–काठगोदाम रेल सेवा भी प्रभावित रहेगी।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा–काठगोदाम एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस का इन दोनों तिथियों में बभनान स्टेशन पर अस्थायी रूप से ठहराव नहीं दिया जाएगा। साथ ही इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग गोंडा–बढ़नी–गोरखपुर के रास्ते संचालित किया जाएगा।
यह व्यवस्था बभनान–परसा तिवारी–स्वामी नारायण छपिया खंड में ऑटोमेटिक सिगनलिंग प्रणाली के कमीशनिंग कार्य के कारण की गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कार्य पूर्ण होने के बाद इस रेल खंड पर ट्रेनों की समयपालन क्षमता, सुरक्षा और परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

Ad Ad
To Top