उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) रामनगर तक बढ़ी यह ट्रेन, नया टाइम टेबल जारी, इन यात्रियों को होगा फायदा।।


(रेलवे ब्रेकिंग) रामनगर तक बढ़ी यह ट्रेन, नया टाइम टेबल जारी, इन यात्रियों को होगा फायदा।।

इज्जतनगर/गोरखपुर, 26 सितम्बर 2025।
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! उत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने गाड़ी संख्या 55307/55308 (कासगंज–काशीपुर पैसेंजर) का विस्तार काशीपुर से आगे रामनगर तक कर दिया है। यह निर्णय मुख्यालय गोरखपुर की अधिसूचना संख्या T/523/1, दिनांक 26.09.25 के अनुपालन में लिया गया है।

नई व्यवस्था के तहत ट्रेन का संचालन 29 सितम्बर 2025 से लागू होगा। गाड़ी संख्या 55307 (कासगंज–रामनगर) और 55308 (रामनगर–कासगंज) अब रामनगर तक चलेगी। इस दौरान ट्रेन पिरुमदारा हाल्ट पर भी रुकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड़)बालिकाओं को मिलेगी ‘अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप’ – उच्च शिक्षा में भी आर्थिक सहायता, ऐसे करें आवेदन ।।

नई समय सारिणी

  • कासगंज से प्रस्थान: 13:40 बजे (पहले की तरह)
  • रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट: 06:43 (कोई परिवर्तन नहीं)
  • गुलरभोज: 06:54/06:55
  • बेरिया दौलत: 06:05/06:06
  • बाजपुर: 05:54/05:56
  • सरकारा: 05:46/05:47
  • काशीपुर आगमन: 05:20 बजे
  • रामनगर आगमन: 05:40 बजे
  • पिरुमदारा हाल्ट: 04:50/04:51
यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)सेंचुरी पल्प एंड पेपर को CII क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता में मिला स्पेशल अवार्ड

वहीं, गाड़ी संख्या 55308 (रामनगर–कासगंज) के समय 30 सितम्बर 2025 से लागू होंगे।

दूसरी ट्रेन के समय में भी बदलाव

रामनगर–मुरादाबाद पैसेंजर (गाड़ी सं. 65310) का प्रस्थान समय भी 5 मिनट पहले कर दिया गया है। अब यह ट्रेन रामनगर से 21:05 बजे खुलेगी। गौशाला हाल्ट पर भी इसका समय 7 मिनट पहले (21:23/21:24) कर दिया गया है। काशीपुर से मुरादाबाद तक का समय यथावत रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब कॉर्बेट में जंगल सफारी की जप्सी चलायेंगी महिला ड्राइवर, तैयारी शुरू।।

यात्रियों के लिए बड़ा फायदा

काफी समय से रामनगर के यात्रियों की मांग थी कि काशीपुर तक सीमित पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार किया जाए। अब इस फैसले से यात्रियों को हल्द्वानी–रामनगर–काशीपुर रूट पर रेल कनेक्टिविटी में बड़ी राहत मिलेगी।

इज्जतनगर मंडल परिचालन प्रबंधक ने बताया कि इस बदलाव से न केवल कनेक्टिविटी सुधरेगी बल्कि रामनगर आने-जाने वाले स्थानीय यात्रियों और पर्यटकों को भी सुविधा होगी।


Ad
To Top