Uttarakhand city news Haldwani -: रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेलवे ने रेल यात्रियों की सुबह को देखते हुए हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन में एक और अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है जिसके तहत गाड़ी संख्या
13019 (हावड़ा -काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ) 05. अगस्त से आसनसोल मंडल (पूर्वी रेलवे) के अण्डाल रेलवे स्टेशन (UDL) पर समय रात्रि 00:39-00:41 बजे तक रात्रि में स्थाई रूप से ठहराव दिया गया है ।

