उत्तर प्रदेश

रेलवे ब्रेकिंग-: भारी बरसात का असर. रेल पटरी के नीचे हुआ कटाव रामनगर आगरा फोर्ट ट्रेन रद्द.अन्य ट्रेनें भी नहीं चलेंगी ।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है उत्तराखंड में अत्यधिक वर्षा होने के कारण बाजपुर-हेमपुर इस्माइल रेलवे स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 49/3-7 पर मिट्टी का कटाव होने के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा को ध्यान में रखते हुए लालकुआं-काशीुपर रेल खंड पर ट्रेन यातायात को निलंबित किया गया है। जिसके कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शॉर्ट टर्मिनेशन निम्नवत किया जाएगा:-

यह भी पढ़ें 👉  (हो गया जवाब तलब) चन्दन लैब के कार्मिक ऑनकाल होने पर, डीएम ने पूछा जब भुगतान 24 घंटे का तो कार्मिक आनकॉल क्यों।।

निरस्तीकरण

05384 काशीपुर-लालकुआं विशेष गाड़ी, 05364 लालकुआं-मुरादाबाद विशेष गाड़ी एवं 15056 रामनगर- आगरा फोर्ट एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन 6 जुलाई 2023 को निरस्त रहेगा।

05363 मुरादाबाद-लालकुआं विशेष गाड़ी एवं 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन 7 जुलाई, 2023 को निरस्त रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)पहाड़ों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिया जायेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन भत्ता.

शार्ट टर्मिनेशन

05336 कासगंज-काशीपुर विशेष गाड़ी का संचालन 6 जुलाई, 2023 को शार्ट टर्मिनेट लालकुआं पर किया जाएगा। इस गाड़ी का संचालन लालकुआं-काशीपुर के मध्य निरस्त रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) सीएम धामी के बड़े प्रयास से आज से कैलाश दर्शन यात्रा प्रारंभ, पहला जत्था रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने किया वृक्षारोपण।।

15060 आनंद विहार-लालकुआं एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन 6 जुलाई, 2023 को काशीपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा इस गाड़ी का संचालन काशीपुर-लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगा।

To Top