उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग(हल्द्वानी)अब काठगोदाम से चलेगी यह बेहतर सुसज्जित ट्रेन. आधुनिक रैक से होगा ट्रेन का संचालन।

हल्द्वानी रेलवे से बड़ी खबर आ रही है अब रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा हेतु काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस को एल.एच.बी. रेक से चलाने का फैसला लिया है इस फैसले से रेल यात्रियों को बेहतर यातायात का अनुभव मिलेगा एल.एच.बी.रेक काफी संरक्षित है एवं इसमें राइडिंग कम्फर्ट भी काफी बेहतर है।
-15043/15044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 25 मई, 2023 से लखनऊ जं. से एवं 26 मई, 2023 से काठगोदाम से एल.एच.बी रेक से चलायी जायेगी। इस एल.एच.बी रेक में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 16 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।

Ad
To Top