उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) छठ दीपावली पर्व के चलते उत्तराखंड में रेलवे लगा रहा है ट्रेनों में अतिरिक्त कोच।।

Uttarakhand city news.com रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां त्योहारी सीजन के चलते रेल विभाग ने भी तैयारी प्रारंभ कर दी है। तथा


गाड़ियों में लगाए जा रहे हैं अतिरिक्त कोच , त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मण्डल में संचालित होने वाली निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे –

  1. गाड़ी संख्या 14717 ( बीकानेर – हरिद्वार एक्सप्रेस) में दिनांक 01.11.2024 से 29.11.2024 तक बीकानेर से एक अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच तथा एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
  2. गाड़ी संख्या 14718 ( हरिद्वार – बीकानेर एक्सप्रेस) में दिनांक 02.11.2024 से 30.11.2024 तक एक अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच तथा एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
  3. गाड़ी संख्या 14888 ( बाड़मेर – ऋषिकेश एक्सप्रेस) में दिनांक 01.11.2024 से 30.11.2024 तक बाड़मेर से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
  4. गाड़ी संख्या 14887 ( ऋषिकेश – बाड़मेर एक्सप्रेस) में दिनांक 03.11.2024 से 02.12.2024 तक ऋषिकेश से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
  5. गाड़ी संख्या 14816 ( ऋषिकेश -श्री गंगानगर एक्सप्रेस) में दिनांक 02.11.2024 से 01.12.2024 तक ऋषिकेश से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
  6. गाड़ी संख्या 14815 ( श्री गंगानगर -ऋषिकेश एक्सप्रेस) में दिनांक 03.11.2024 से 02.12.2024 तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
To Top