उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस, तीन दिन चलेगी लक्सर तक. यात्रियों को होगी परेशानी।।

Uttarakhand city news dehradun

रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा में उन्नयन हेतु उत्तर रेलवे के देहरादून यार्ड में लोको पिट साइडिंग कार्य एवं पुल संख्या-39, 57, 1286 एवं 1263 पर नान-इण्टरलाक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण पूर्व में लक्सर में शार्ट टर्मिनेशन हेतु अधिसूचित 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस की तिथि में संशोधन किया गया है। यह गाड़ी अब काठगोदाम से 08, 09 एवं 10 दिसम्बर, 2025 के स्थान पर संशोधित तिथि 07, 08 एवं 09 दिसम्बर, 2025 को लक्सर में शार्ट टर्मिनेट होगी तथा लक्सर से देहरादून के मध्य निरस्त रहेगी।

Ad Ad
To Top