उत्तर प्रदेश

(रेलवे ब्रेकिंग) देहरादून जनता एक्सप्रेस.टनकपुर सिंगरौली.टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस. कोहरे के चलते इतने दिन रहेगी निरस्त.यात्रा से पहले जाने अपडेट।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां घने कोहरे के चलते अनेक रेल गाड़ियों के संचालन में बड़ा असर पड़ रहा है तथा कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है रेलवे से आ रही खबर के अनुसार टनकपुर से सिंगरौली जाने वाली रेलगाड़ी 15073 और

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) पालम सिटी शिव मदिर में वैदिक रीति से मूर्ति स्थापना कार्यक्रम प्रारंभ.13 दिसंबर को होगा महाप्रसाद वितरण. दर्शनार्थ खोला जाएगा श्रद्धालुओं के लिए मंदिर।।।

15074 के साथ-साथ टनकपुर शक्ति नगर एक्सप्रेस भी फरवरी तक इन शेड्यूल के आधार पर निरस्त की गई है जबकि वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस ट्रेन 15 119 तथा 15120 एक्सप्रेस ट्रेन भी फरवरी तक इन तारीखों को निरस्त की गई है के अलावा कई ट्रेनों के फेरों में भी कमी की गई है।

Ad
To Top