रुद्रपुर-: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उधमसिंह नगर के छतरपुर रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग के सहयोग से मैकेनाइज लोडिंग एवं अनलोडिंग की सुविधा युक्त विश्व स्तरीय गुड्स शेड के निर्माण को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की घोषणा में सम्मिलित किए जाने को पत्र लिखा है मंडल रेल प्रबंधक ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में छतरपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग के सहयोग से मैकेनाइज्ड लोडिंग एवं अनलोडिंग के लिए विश्व स्तरीय गुड्स शेड का निर्माण किया जाना है जिसको अब मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल किया गया है मुख्यमंत्री के अपर सचिव जगदीश चंद्र कांडपाल ने इस आशय का पत्र जारी किया है।

गौरतलब है कि लालकुआ रामपुर रेलखंड के रुद्रपुर के समीप छतरपुर CHAP रेलवे स्टेशन है रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर लोडिंग की अत्यअधिक लोडिंग दवाब बढ़ने के चलते छतरपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाना अति आवश्यक है देहरादून में मुख्यमंत्री के साथ मंडल रेल प्रबंधको के साथ हुई मीटिंग में इस रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए रेलवे ने मुख्यमंत्री से चर्चा की थी जिसके बाद अब रेलवे इस स्टेशन को उद्योगपतियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधा देकर रेलवे की आय में बढ़ोतरी करना चाहता है यहां पर सिडकुल कर्नकोर इंफ्रा

कंपनी(कार्नकोर)की अपनी प्राइवेट साइड है जहां से जिंक ऑक्साइड सिडकुल क्षेत्र के लिए लोडिंग अनलोडिंग की जाती है साथ ही लगा छतरपुर रेलवे स्टेशन है जिसे अब मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल किया जा रहा है ।




