Uttarakhand city news रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन डेवलेपमेंट कार्य हेतु 08 जनवरी से 08 मार्च,2025 तक 60 दिनों के लिये ब्लाक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियां सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन से आगमन एवं प्रस्थान होगा।
- गोरखपुर से 04 मार्च,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस
साप्ताहिक एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर 05.00 बजे पहुंचकर 05.05 बजे छूटेगी । - लालकुंआ से 13 जनवरी से 04 मार्च,2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 22544 लालकुंआ-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर 05.00 बजे पहुंचकर 05.05 बजे छूटेगी
। - लखनऊ जं0 से 12 जनवरी से 02 मार्च,2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 20922 लखनऊ जं0-बांद्रा
टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर 16.55 बजे पहुंचकर 17.00 बजे छूटेगी
। - मुजफ्फरपुर से 12 जनवरी से 02 मार्च,2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत
साप्ताहिक एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर 17.10 बजे पहुंचेगी। - गाजीपुर सिटी से 05 मार्च,2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलने वाली 20942 गाजीपुर सिटी-
बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर 23.54 बजे पहुंचकर 23.59
बजे छूटेगी । - सूरत से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08 मार्च,2025 तक सूरत
स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन से 08.35 बजे चलाई जायेगी। - छपरा से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 09066 छपरा-सूरत साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08 मार्च,2025 तक सूरत
स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर 13.35 पहुंचेगी। - सूरत से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 08
मार्च,2025 तक सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन से 10.20 बजे चलाई जायेगी। - छपरा से प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 08
मार्च,2025 तक सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर 15.55 पहुंचेगी।