Uttarakhand city news.com रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-गाजियाबाद खंड के मध्य डासना स्टेशन यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
रि-शिड्यूलिंग-
- लालगढ़ से 22 जनवरी तथा 06, 12 एवं 20 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनल से 28 जनवरी तथा 02 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनल से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- दिल्ली से 02 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस दिल्ली से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- नई दिल्ली से 02 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनल से 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनल से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- दिल्ली से 02 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस दिल्ली से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
नियंत्रण- - रक्सौल से 06 एवं 12 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- बनारस से 06 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।